चमोली में भीषण हादसाः 100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 5 लोग थे सवार; मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 08:07 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड के जनपद चमोली अंतर्गत, उर्गम घाटी में बुधवार को एक अनियंत्रित वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एसडीआरएफ जवानों ने घटनास्थल से वाहन में सवार दो व्यक्तियों के शव बरामद कर लिया और चालक सहित तीन लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल भेज दिया। बताया गया कि वाहन बारात से लौट रहा था।
एसडीआरएफ के सेनानायक (कमांडेंट), आईपीएस अर्पण यदुवंशी ने बताया कि उनकी जोशीमठ पोस्ट को स्थानीय कोतवाली से उर्गम घाटी में बारातियों की एक टाटा सुमो दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग एक सौ मीटर गहरी खाई में गिर जाने की सूचना मिली। जिस पर सब इंस्पेक्टर देवीदत्त बर्थवाल के नेतृत्व में एक बचाव दल तुरंत घटना स्थल को भेजा गया। उन्होंने बताया कि टीम ने कठिन पर्वतीय मार्ग से गहरी खाई में उतर कर राहत एवं बचाव कार्य किया तथा वाहन में सवार व्यक्तियों की खोज की। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ टीम ने तीन घायलों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा गया है। जबकि दो शव वाहन से निकाल कर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किए गए।
यदुवंशी ने बताया कि दुर्घटना में मृतकों की पहचान कन्हैया, (20) ध्रुव (19) दोनो निवासी ग्राम सलुड, जनपद चमोली के रूप में हुई है। जबकि कमलेश, आयु 25 वर्ष, निवासी ग्राम पल्ला (चालक), मिलन , आयु अनिश्चित और पूरन सिंह, आयु 55 वर्ष, दोनो निवासी ग्राम सलुड को घायल अवस्था में उपचार के लिए भेजा गया है।
