देहारदून में भयानक हादसाः 200 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, चालक की मौके पर मौत
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 03:49 PM (IST)
देहरादूनः राजधानी देहरादून के विकासनगर में बुधवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां कालसी-धोईरा मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन 200 मीटर गहरी खाई में गिरा है। हादसे में चालक की मौके पर मौत हुई है। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना धोईरा गांव के समीप हुई है। जहां अनियंत्रित होकर एक यूटिलिटी वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे के दौरान वाहन में चालक समेत तीन लोग सवार थे। घटना में 45 वर्षीय राजेंद्र सिंह पुत्र साधू सिंह निवासी धोईरा की मौके पर मौत हुई है। जबकि धन्नु और अनुज गंभीर रूप से घायल हुए है। बताया गया कि यूटिलिटी वाहन कालसी से धोईरा की ओर जा रहा था। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने घायलों और शव को खाई से बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस की मदद से गंभीर घायलों को कालसी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
