नहीं थम रहा हादसों का दौर! देहरादून में सवारियों से भरी बस पलटी;मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 02:20 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देहरादून में बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है। हादसे में एक बच्ची सहित दो लोगों की मौत की सूचना मिली है। जबकि 14 लोग घायल हुए है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक यह हादसा सहसपुर क्षेत्र के सिंगनीवाला में हुआ। यहां अनियंत्रित होकर एक बस पलट गई है। हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों में एक बच्ची और व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 14 अन्य लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। इस घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने जनपद में लगातार हो रही घटनाओं को संज्ञान में लिया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

बता दें कि इस हादसे के बाद मौके पर फरार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News