टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, ये वजह आई सामने
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 08:12 AM (IST)

चंपावतः उत्तराखंड के टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात के समय 30 सितंबर तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। चंपावत जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों के चलते यह निर्णय लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग लोहाघाट की ओर से जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कहा गया है कि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र स्वाला में सड़क चौड़ीकरण और सुद्दढ़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है। इसलिए 30 सितंबर तक रात 10 बजे से सुबह 06 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूर्ण प्रतिबंधित करने की मांग की गई है।
इसके बाद जिला प्रशासन ने 30 सितंबर तक रात के समय 10 से अगले दिन सुबह 06 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इस दौरान केवल मेडिकल वाहनों को ही अपरिहार्य स्थिति में आवाजाही की अनुमति होगी।