अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलटी बस, 35 यात्री थे सवार; मची चीख-पुकारः Uttarakhand Accident News

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 01:03 PM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है। जहां यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलटी है। हादसे के दौरान बस में 35 यात्री सवार थे। अचानक बस के पलटने से अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आईटीआई थाना क्षेत्र के हाईवे पर हुआ है। जहां बल्ली ढाबे के पास अचानक बस बेकाबू हो गई। इससे पहले कि चालक कुछ सोच-समझ पाता बस सड़क किनारे खेत में पलट गई। हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बताया गया कि बस के सामने अचानक एक ट्रैक्टर-ट्राली आ गई थी। ऐसे में चालक विक्रम सिंह बस से नियंत्रण खो बैठा और बस हादसे का शिकार हो गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला। जिनमें से 5 यात्री घायल मिले। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस के मुताबिक एक निजी डबल डेकर साधारण बस पंजाब के लुधियाना से यूपी के लखीमपुर खीरी लगभग 35 यात्रियों को लेकर जा रही थी। बस को विक्रम सिंह निवासी लखीमपुर खीरी चला रहा था। इसी बीच आईटीआई थाना क्षेत्र के हाईवे पर बस पलटी है। गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News