गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा ये इलाका, तीन राउंड फायरिंग कर फैलाई दहशत; भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुई घटना

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 12:34 PM (IST)

नई टिहरीः उत्तराखंड के नई टिहरी में से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान तीन राउंड फायरिंग हुई है। मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। गनीमत रही है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह वारदात नई टिहरी के ई ब्लॉक कलेक्ट्रेट क्षेत्र में हुई है। जहां एक व्यक्ति ने तीन राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाई है। बताया गया कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

पुलिस सूत्रों से पता चला है एक गोली करीब 150 मीटर दूर एक बिल्डिंग की पानी की टंकी में जा घुसी। मौके पर शेल समेत एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News