उत्तराखंड में वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर युगल ने दी जान, पूरे इलाके में फैली सनसनी
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 03:44 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां एक युगल ने वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर जान दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। इसके अलावा पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मध्य हरिद्वार की बताई जा रही है। जहां एक युगल अचानक वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदा है। घटना में दोनों की मौके पर मौत की सूचना मिली है। घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी और कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई है।
फिलहाल, टीम मृतकों की शिनाख्त में करने में जुटी हुई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।