चमोली में सनसनीखेज मामला ! सरकारी स्कूल के कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत, 6 माह पहले हुआ था विवाह
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 10:25 AM (IST)
चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक सरकारी स्कूल के कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। कर्मचारी का शव कमरे में पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। घटना की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना देवाल बाजार में से सामने आई है। जहां जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट का एक कर्मचारी किराए के कमरे में रहता था। शुक्रवार को युवक का शव कमरे में पड़ा मिला। परिजनों का फोन नहीं उठाने पर मामले का खुलासा हुआ। मकान मालिक ने युवक के बंद कमरे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। पुलिस को कर्मचारी का शव कमरे में पड़ा मिला।
मृतक की पहचान मनोज जोशी (32) बागेश्वर जिला के गरुड़ ब्लाक के जिनखोला गांव निवासी के रूप में हुई है। उनकी छह माह पहले ही शादी हुई थी। वह हाईस्कूल श्रीकोट में चतुर्थ श्रेणी पद में कार्यरत था। उनकी अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में कुछ बताया जा सकता है।
