देहरादून इनोवा हादसाः 6 दोस्तों की हुई थी मौत, अब एक साल बाद पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 03:50 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में नवंबर 2024 में भयानक इनोवा हादसा हुआ था। घटना में 6 युवक-युवतियों की मौत हुई थी। सुत्रों के मुताबिक घटना के एक साल बाद कैंट कोतवाली पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। बता दें कि 500 पन्नों की इस चार्जशीट में 60 गवाह बनाए गए है।

गौरतलब हो कि 11 नवंबर 2024 को ओएनजीसी चौक पर इनोवा कार और कंटेनर की जोरदार टक्कर हुई थी। घटना में कार सवार 6 युवक-युवतियों की मौत हुई थी। जबकि इनका एक साथी गंभीर सिद्धेश अग्रवाल (25) गंभीर रूप से घायल हुआ था। सूत्रों से पता चला है कि घटना के बाद सिद्धेश अग्रवाल के सुनने-बोलने की क्षमता नहीं रही है। घटना में मृतकों की सूची में निवासी देहरादून कामाक्षी (20) पुत्री तुषार सिंघल भी शामिल थी। कामाक्षी के पिता अधिवक्ता है। वहीं, घटना के एक साल बाद उन्होंने भी पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए है। पुलिस से कंटेनर के मालिक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, घटना के एक साल बाद कैंट कोतवाली पुलिस ने कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस की ओर से कंटेनर चालक राजकुमार, वाहन का मालिक नरेश और एक अन्य आरोपी अभिषेक के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। मामले में जल्द ही ट्रायल शुरू हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News