23 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, परिवार में पसरा मातमः Uttarakhand Crime News

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 12:00 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। जहां एक 23 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। शव घर में ही फंदे से लटका मिला। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मंडी चौकी क्षेत्र में से सामने आई है। जहां गौला गेट हाथी खाल में स्थित एक घर के अंदर विवाहिता की मौत हुई है। मृतका की पहचान 23 वर्ष योगिता सक्सेना पत्नी गौतम गंभीर के रूप में हुई है। महिला का शव घर में फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी पर परिजन उसे एसटीएच ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मंडी चौकी प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही मौत के असली कारणों का पता लगेगा। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News