चमोली: स्कूल वैन में दस की जगह 20 बच्चे बैठे मिले, बड़ी लापरवाही आई सामने

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 12:57 PM (IST)

चमोली: उत्तराखंड के चमोली में से स्कूली बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। जहां स्कूल वैन में दस की जगह 20 बच्चों को बिठाया गया। शुक्रवार को चेकिंग के दौरान मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। साथ ही उसे कड़े निर्देश दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला चमोली के थराली विकासखण्ड में से सामने आया है। जहां शुक्रवार को चेकिंग के दौरान स्कूली बच्चों के वाहन संख्या Uk-11Ta-0117 को रोका गया। मौके पर पुलिस को वाहन में 10 की जगह पर 20 स्कूली बच्चे बैठे मिले। बताया गया कि गाड़ी बच्चों से खचाखच भरी मिली। ऐसे में उनकी जान को जोखिम में डालने वाले वाहन चालक आनंद सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी थराली के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।  

इस मामले में चमोली पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम तहत कार्रवाई भी की। साथ ही उसे सख्त हिदायत दी कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न करें। वहीं, चमोली पुलिस ने अभिभावकों से भी अपील की है कि अपने बच्चों को ओवरलोडेड वाहन में स्कूल न भेजें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla