चमोली में भयानक हादसाः 56 साल के व्यक्ति पर भालू ने किया हमला, गंभीर घायल

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 12:29 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में देर शाम भयानक हादसा हुआ है। जहां खेत में घास लेने गए एक 56 साल के व्यक्ति पर भालू ने हमला किया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना थराली विकासखंड के सगवाड़ा गांव में हुई है। जहां देर शाम धन सिंह (56) घास लेने खेत में गए थे। इस दौरान यहां पहले से घात लगाए बैठे भालू ने व्यक्ति पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों ने वन विभाग से गंभीर घायल उचित मुआवजा देने की मांग की है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव के अकसर भालू को घूमते हुए देखा गया है। ऐसे में उनकी जान को खतरा हुआ है। उन्होंने वन विभाग से भालू के डर से निजात की मांग भी की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News