भयानक हादसाः 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत ! हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आया

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 03:44 PM (IST)

ऊधम सिंह नगरः जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हुई है। बताया गया कि हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है।  

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना काशीपुर के मानपुर रोड पर हुई है। जहां 30 वर्षीय आसिफ पुत्र यासीन निवासी मोहल्ला काजी बाग की करंट लगने से मौत हुई है। सूत्रों के मुताबिक घटना के वक्त युवक सड़क मार्ग पर फ्लैक्स लगा रहा था। इस दौरान युवक ने अचानक एचटी लाइन को छू लिया। जिससे उसे जोरदार करंट लगा। हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आकर युवक नीचे गिर गया। आनन-फानन में उसे एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।      

घटना आज यानी गुरुवार की बताई गई है। सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक दुकान संचालक था। खाली समय में फ्लेक्स लगाने का भी काम करता था। मृतक अपने पीछे रोते बिलखते पत्नी और तीन साल की बेटी को छोड़ गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News