उत्तराखंड में भीषण हादसाः 23 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत ! वाहन ने बुरी तरह कुचल डाला
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 11:09 AM (IST)
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। जहां तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को कुचल डाला। घटना में एक युवक की मौत की सूचना मिली है। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। दोनों युवक बाइक से रुद्रपुर से जागेश्वर धाम जा रहे थे। इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है। जहां बुधवार को एक डंपर ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बाइक पर दो युवक सवार थे। दोनों रुद्रपुर से जागेश्वर धाम जा रहे थे। इसी बीच सुयालबाड़ी के पास उनका बाइक हादसे का शिकार हो गई। घटना में दोनों गंभीर घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया। लेकिन रास्ते में ही कन्हैया कुमार (23) पुत्र अशोक निवासी कानपुर देहात ने दम तोड़ दिया। जबकि कमल सक्सेना (27) पुत्र राजू सक्सेना निवासी खटीमा रुद्रपुर घायल हुआ है। जिसका इलाज हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। दोनों सिडकुल की फैक्टरी में एक साथ काम करते थे।
