उत्तराखंड में 2,3 और 4 अक्टूबर तक बारिश की चेतावनी! इन 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 04:23 PM (IST)

देहादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ेगा। राज्य में देहरादून समेत इन 11 जिलों में बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने इन 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चल रही है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा प्रदेश के टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, चंपावत व ऊधमसिंह नगर में गर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना है। वहीं, आने वाले दिनों की बात करें तो 4 अक्टूबर यानी शनिवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में सक्रिय हो सकता है। जिससे उत्तराखंड में तेज दौर की बारिश की आशंका है।