Heavy Rain Alert: देहरादून समेत इन जिलों में भारी बारिश की बड़ी चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 12:09 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग के कुछ हिस्सों में भी तेज बारिश का येलो अलर्ट है।

उत्तराखंड के लोग अब मानसून की विदाई का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इस बार मानसून सीजन में उत्तराखंड में जबरदस्त तबाही मचाई है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। गुरुवार को तड़के चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र में आई आपदा में 12 लोग लापता हो गए, जिसमें से दो के शव बरामद हुए हैं। वहीं 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। राहत एवं बचाव कर्मियों ने 16 घंटे बाद मलबे से एक व्यक्ति को जिंदा बचा लिया। नंदानगर के अलग-अलग क्षेत्र में भूस्खलन और बाढ़ में 30 से अधिक घर बह गए हैं।

बताया जा रहा है कि नंदानगर के तीन क्षेत्रों में आपदा से भारी तबाही मची है। बिनसर पहाड़ी की चोटी के दोनों तरफ बादल फटा, जिससे पानी की तीन धाराएं बन गई और सेंती लगा कुंतरी, फला लगा कुंतरी और धुरमा को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं बचाव अभियान जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News