Rain Alert: उत्तराखंड में बिगड़ा रहेगा मौसम, भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, स्कूल भी रहेंगे बंद
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 03:19 PM (IST)

Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम में बदलाव आने वाला है और प्रदेश में भारी बारिश होने वाली है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आने वाले कई दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
बारिश की वजह से रहेंगे स्कूल बंद
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले पैटर्न की वजह से इस बार मानसून की बारिश सामान्य से अधिक हो रही है। आज भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं, आने वाले18 सितंबर तक प्रदेशभर में भारी बारिश होगी। बारिश की वजह से स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी। टिहरी में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। जिनमें से देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के लिए चेतावनी जारी की है।