उत्तराखंड के इन आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 09:39 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज यानी शुक्रवार को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही आकाशीय बिजली चमकने और गर्जन के आसार है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहना होगा। हालांकि मैदानी इलाकों में मानसून की रफ्तार में कमी आई है।
बता दें कि मौसम विभाग ने आगामी 17 सितंबर तक प्रदेश में हल्की और कभी तेज दौर की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद आए मलबे के कारण तीन एनएच सहित 177 मार्ग बंद है। ऐसे में लोगों को आवाजाही में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।