उत्तराखंड में तेज दौर की बारिश की चेतावनी... रेड अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने की बड़ी भविष्यवाणी
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 03:58 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का कहर अभी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी। राज्य में पहाड़ों पर बादल बरस रहे हैं और मैदानों में नदियां उफान पर हैं। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से जारी भारी से बहुत भारी बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़कों पर मलबा, गांवों में जलभराव और नदियों के किनारे बसे लोगों की रातें दहशत में कट रही हैं।
मौसम विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में भी राहत की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम निदेशक चंद्र सिंह तोमर ने कहा कि फिलहाल प्रदेश में इसी तरह का मौसम बना रहेगा। विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए पहाड़ी यात्राओं और नदी किनारे गतिविधियों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी है। आपदा प्रबंधन विभाग और शासन-प्रशासन लगातार लोगों को सतर्क कर रहा है, लेकिन चेतावनी के बावजूद बड़ी संख्या में लोग नदियों और बरसाती धाराओं के किनारे पहुंचकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय सतकर्ता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। प्रदेश सरकार ने आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी जिलाधिकारियों को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, स्थानीय प्रशासन की टीमें अलर्ट मोड पर हैं और राहत-बचाव दलों को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है।