उत्तराखंड में 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी, IMD का अलर्ट जारी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 01:57 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम की रफ्तार थम गई है। लेकिन, पहाड़ों में अभी भी हल्की बारिश की आशंका है। वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। इसी बीच मौसम विभाग ने बड़ी भविष्यवाणी की है। विभाग ने 30 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी दी है।  

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 24 सितंबर को देहरादून समेत रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की आशंका जताई गई है। इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से ताजा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी है।

बता दें कि उत्तराखंड में कुछ दिनों तक बारिश का दौर खत्म होने के बाद गर्मी ने लोगों को परेशान किया था। लेकिन, अब बंगाल की खाड़ी में गतिविधि और हलचल के बाद उत्तराखंड में 30 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही प्रशासन को अलर्ट पर रहने के निर्देश भी दिए गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News