नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान हरिद्वार में भी शुरू... दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं, पुलिस कर सकती है कार्रवाई
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 01:56 PM (IST)

हरिद्वारः सड़क दुर्घटनाओं में हो रही बढ़ती मौतों पर लगाम लगाने और लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग हरिद्वार ने ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल'अभियान की शुरुआत की है। इस पहल के तहत अब बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल, डीजल या सीएनजी उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।
अभियान के तहत परिवहन विभाग की टीम ने यातायात पुलिस के सहयोग से हरिद्वार क्षेत्र के प्रमुख पेट्रोल पंपों पर बैनर लगाए और पंप संचालकों, कर्मचारियों व वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता के बारे में जागरूक किया। अधिकारियों ने दोपहिया वाहन चालकों से अपील की कि वे अपनी सुरक्षा के लिए हर समय हेलमेट का प्रयोग करें।
परिवहन विभाग व यातायात पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब से न केवल चालक बल्कि पिलियन राइडर (पीछे बैठने वाला व्यक्ति) को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। यदि कोई बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर पहुंचेगा तो उसे ईंधन नहीं दिया जाएगा।
अधिकारियों का कहना है कि यह कदम सड़क सुरक्षा को सुद्दढ़ करने, सिर व मस्तिष्क से जुड़ी गंभीर चोटों को रोकने और सुरक्षित ड्राइविंग की संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास है। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए परिवहन विभाग ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों से सहयोग की अपील की है।