देहरादून में सरकारी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगा गंभीर आरोप; जानिए क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 04:15 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से एक सरकारी स्कूल के अध्यापक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई है। जिसमें उनकी पत्नी भी साथ शामिल है। बता दें कि जगमोहन सिह चौहान निवासी सरस्वती विहार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह सहसपुर ब्लाक स्थित सरकारी स्कूल के अध्यापक पद पर कार्यरत है।
पुलिस को दी तहरीर में नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें एक निजी कंपनी ने अधिक ब्याज का लालच देकर करोड़ों की ठगी है। वहीं, इसके बाद संचालक फरार हो गया है। पुलिस ने मामले में गहनता से जांच की। जिसमें सामने आया कि जगमोहन सिंह चौहान माइक्रो फाइनेंस इंडिया एसोसिएशन कंपनी का फाउंडर मेंबर है। उसने लोगों को अधिक ब्याज का लालच देकर करोड़ों रुपए निवेश कराए थे। उसकी पत्नी नीलम चौहान भी उसके साथ कंपनी में पार्टनर है।
वहीं, मामले की जांच के बाद पुलिस टीम ने आरोपी जगमोहन सिंह चौहान को नेहरू कालोनी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि कंपनी से संबंधित सभी बैंक खातों को सीज कराया जा चुका है। इसके अलावा लोगों से अपील की गई है कि जांच परख करने के उपरांत ही किसी कंपनी में निवेश करें।