उत्तराखंड पुलिस पर गिरी गाज ! एएसआई (ASI) को किया निलंबित, SSP की कार्रवाई से महकमे में हड़कंप; जानिए पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 10:06 AM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने आदर्श कॉलोनी चौकी में तैनात एएसआई पंकज उप्रेती को निलंबित किया है। आरोप है कि एएसआई पंकज उप्रेती ने अपनी ड्यूटी में गंभीर चूक की है। बता दें कि उनकी निगरानी में तैनात गैंगस्टर गगन रतनपुरिया का मूंछों पर ताव देता वीडियो वायरल हुआ है। इसके चलते पुलिस अधिकारी को उनके पद से हटाया गया है।
गौरतलब हो कि 24 सितंबर को शहीद भगत सिंह पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के दौरान दो विरोधी गुटों के बीच झड़प हुई। कथित तौर पर उपद्रवी तत्वों ने हवा में कई राउंड फायरिंग की और घटना का एक वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रुद्रपुर-रामपुर राजमार्ग पर यातायात ठप हो गया था। जिससे शिक्षकों और छात्रों में दहशत फैल गई थी। इस मामले में पुलिस ने गैंगस्टर गगन रतनपुरिया समेत 15 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया था।
इसके बाद बीती 27 सितंबर को पुलिस के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर गगन रतनपुरिया को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में गैंगस्टर के पैर पर गोली लगी थी। इसके चलते उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। यहां पुलिस की निगरानी में उसका उपचार चल रहा है। वहीं, कुछ दिन पहले रतनपुरिया का अस्पताल में मूंछों पर ताव देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। आरोप है कि आदर्श कॉलोनी चौकी में तैनात एएसआई पंकज उप्रेती की निगरानी में यह गंभीर चूक हुई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने एएसआई (ASI) को निलंबित किया है। एसएसपी (SSP) की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है।