Dehradun: अनियंत्रित कार ने कई वाहनों को मारी टक्कर... पुलिस थानाध्यक्ष निलंबित, शराब के नशे में चला रहा था गाड़ी
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 01:48 PM (IST)

देहरादूनः देहरादून में राजपुर रोड पर उसी क्षेत्र में तैनात पुलिस थानाध्यक्ष ने कथित तौर पर शराब के नशे में धुत होकर अपनी कार से एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना बुधवार देर रात हुई। जब राजपुर थाने में तैनात आरोपी थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने कथित तौर पर शराब पीकर कार चलाते हुए उससे तीन वाहनों को टक्कर मार दी और उसके बाद वहां से भागने का प्रयास करने लगे । हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने उन्हें घेर लिया । इसी दौरान, कुछ लोगों ने कुमार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया। जिसमें प्रथमद्रष्टया कुमार सरकारी कर्मचारी होते हुए भी गलत आचरण करते दिखाई दे रहे हैं । सिंह ने कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया । एसएसपी ने उक्त प्रकरण में गलत आचरण और दुर्घटना करने के लिए कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के भी आदेश दिए । उन्होंने कालसी के पुलिस थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल को राजपुर थानाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है।
एसएसपी ने शहर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि इस प्रकरण में कुमार या इसमें संलिप्त अन्य लोगों की मेडिकल जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाए तथा सभी सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की विवेचना करते हुए प्रकरण की गहनता से जांच की जाए । एसएसपी ने इस संबंध में कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है ।