देहरादूनः घर में सो रहे युवक को जहरीले सांप ने काटा... रेंगते हुए देख परिजनों की निकली चीखें, मौ/त

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 09:40 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से दुखद खबर सामने आई है। जहां शिवनगर बस्ती में घर में सो रहे युवक को जहरीले सांप ने काटा है। घटना की जानकारी पर परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक घटना वन विभाग की झाझरा रेंज स्थित शिवनगर बस्ती में हुई है। जहां स्थित एक घर में सोमवार रात को एक सांप घुस गया। सूत्रों से पता चला है कि जहरीले सांप ने 20 वर्षीय युवक को काटा है। घटना के वक्त युवक गहरी नींद में सो रहा था। इसी बीच उसे अपने पैर में किसी कीड़े के काटने का एहसास हुआ। युवक ने कमरे में बत्ती (Light) जलाकर देखा तो फर्श पर सांप रेंगता दिखाई दिया।

युवक की चीख-पुकार सुनकर परिजन उसके कमरे में दौड़ कर चले आए। जहां युवक बेहोश पड़ा था। साथ ही कमरे में सांप को रेंगते देख उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में बेहोश युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर पहुंचाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे दून अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन, रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।

देहरादून वन प्रभाग की झाझरा रेंज की क्षेत्राधिकारी सोनल पनेरू ने बताया कि मंगलवार सुबह शिव नगर बस्ती में सांप के काटने से एक युवक की मौत की सूचना मिली। सूचना पर टीम ने घटनास्थल पर पहुंकर रेस्क्यू अभियान चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने घर में से एक कोबरा सांप को रेस्क्यू किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News