उत्तराखंड में नाबालिग बच्ची निकली 8 माह की गर्भवती... मेडिकल रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा ; परिजनों के उड़े होश

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 09:35 AM (IST)

बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग बच्ची आठ माह की गर्भवती है। मामले का खुलासा जिला अस्पताल में जांच के दौरान हुआ है। वहीं, मेडिकल रिपोर्ट में जुड़वा बच्चों की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार एक 17 वर्षीय नाबालिग बागेश्वर जिला अस्पताल में जांच कराने आई थी। जिसमें किशोरी आठ माह की गर्भवती पाई गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को वन स्टाॅप सेंटर में भेज दिया। वहीं, आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसके बाद बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में नाबालिग का मेडिकल कराया गया। यहां मेडिकल रिपोर्ट में उसके गर्भ में दो शिशुओं के होने का पता चला। 

वहीं, बाल कल्याण समिति के द्वारा किशोरी की काउंसलिंग की गई है। किशोरी को फिलहाल सेंटर में ही रखा गया है।  इसकी जानकारी किशोरी के परिजनों को दी गई। कपकोट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News