Dog License Dehradun: देहरादून में बिना लाइसेंस कुत्ता टहलाना अब पड़ेगा भारी, दून नगर निगम सख्त, होगी ये बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 03:18 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में अब बिना लाइसेंस कुत्ता पालने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होगी। नगर निगम देहरादून ने इसके लिए सख्त रुख अपना लिया है।

नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार शहर में बिना लाइसेंस कुत्ता पालने वालों पर चालान की कार्रवाई होगी। इसी के संबंध में निगम की ओर से शहरभर में जगह-जगह पोस्टर-बैनर लगाए जा रहे है। जिसमें आमजन को जागरूक करने के साथ ही चेतावनी भी दी गई है। बताया गया कि पालतू कुत्तों के पंजीकरण आदि को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डा. वरुण अग्रवाल ने बताया कि पालतू कुत्तों का पंजीकरण नहीं होने पर चालान की कार्रवाई होगी। पालतू कुत्तों के मालिकों से अपील की है कि कुत्तों को अकेले खुले में न छोड़ें। इसके अलावा बाहर घुमाते समय चैन आदि का प्रयोग करें। साथ ही खुले में गंदगी करने से रोकें। नियमों का पालन न करने पर सीधे चालान की कार्रवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News