केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू... बाबा के धाम ने ओढ़ी सफेद चादर, हिमपात से गिरेगा तापमान

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 04:30 PM (IST)

केदारनाथ धाम: उत्तराखंड में हिमालय की उच्च पर्वत श्रृंखलाओं पर स्थित भगवान शंकर के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम में सोमवार अपराह्न इस मानसून मौसम की पहली हिमपात हुई। जिससे वहां का वातावरण सर्द हो गया।

मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के अनुसार, उत्तराखंड के कई जिलों में छह और सात अक्टूबर को बारिश के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने की संभावना जताई गई थी। आज अपराह्न लगभग 1:30 बजे से केदारनाथ धाम की पहाड़ियों सहित धाम में सीजन की पहली हिमपात शुरू हो गई। मौजूद श्रद्धालुओं ने उसका आनंद लिया।

वहीं, धाम में बर्फबारी से मौसम भी अधिक ठंडा हो गया है। जनपद आपदा प्रबंधन केंद्र, रुद्रप्रयाग की ओर से सभी यात्रियों से अपील की गई है कि अपने साथ गर्म कपड़े, आदि जरूरी सामान अवश्य लेकर आए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News