ऋषिकेशः AIIMS के पास अतिक्रमण की कार्रवाई पर हंगामा, अतिक्रमणकारियों ने टीम पर उड़ेली गर्म दाल-भात; पांच हिरासत में '
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 04:04 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एम्स ऋषिकेश के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि अतिक्रमणकारियों ने नगर निगम की टीम पर गर्म दाल-भात डाली। मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। बताया गया कि इलाके में करीब बीस अतिक्रमण हटाए गए।
यह मामला बैराज रोड पर एम्स के पास का है। सूत्रों के मुताबिक नगर निगम ने एम्स चौराहा क्षेत्र को नो पार्किंग जोन घोषित किया है। बावजूद इसके यहां लगातार अतिक्रमण जारी है। इसी बीच मंगलवार को पुलिस और नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची। पुलिस और निगम के कर्मचारियों ने जैसे ही अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू की। अतिक्रमणकारियों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा किया। साथ ही टीम को रोकने की कोशिश कर रहे थे।
वहीं, पुलिस और नगर निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियों का सामान उठाकर निगम की ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरा जा रहा था। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने टीम के ऊपर गर्म दाल-भात उड़ेल दी। कुछ औरतें जेसीबी मशीन के आगे लेट गई। जबकि एक अन्य ने टीम को पत्थर तक मारने के लिए उठा रखा था।
वहीं, संयुक्त टीम ने बमुश्किल लोगों पर काबू पाया। इसके बाद कार्रवाई को जारी किया। आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। ऋषिकेश कोतवाली में उनसे पूछताछ की जा रही है। इस दौरान करीब दो दर्जन अतिक्रमण हटाए गए।