देहरादून में मचा हड़कंप! प्रेमनगर के पास बना नया पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त, मौके पर विभागीय अधिकारी
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 01:07 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में सुबह-सुबह हड़कंप मचा है। यहां प्रेमनगर के पास बना नया पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। सूचना पर विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है।
मिली जानकारी के अनुसार आज यानी सोमवार को नंद की चौकी प्रेमनगर के पास बना नया पुल टूटने की खबर सामने आई है। इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हुई है। घटना की जानकारी पर संबंधित विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है। गनीमत यह रही है कि घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं है।