देहरादून के इन इलाकों में 30 सितंबर तक शिविरों का आयोजन, आधार कार्ड में सुधार और जीवन प्रमाण पत्र बनेंगे

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 10:56 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में देहरादून के लोगों को लिए अहम खबर सामने आई है। यहां डाक विभाग की ओर से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोगों के आधार कार्ड में सुधार और जीवन प्रमाण पत्र बनेंगे। बता दें कि आज से नकरौंदा स्थित बालाजी फाउंडेशन एवं रानीपोखरी सामुदायिक भवन में चार दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया जाएगा।

आधार कार्ड में शाब्दिक गलती सुधारने में शुल्क से मिलेगी निम्नलिखित राहत

  • पांच से सात आयु वर्ग के बच्चों के पहली बार बायोमेट्रिक निशुल्क

 

  • 15 से 17 आयु वर्ग के उपभोक्ताओं के पहली बार बायोमेट्रिक निशुल्क

 

  • पहली बार आधार कार्ड बनाने वाले लोगों को शुल्क में मिलेगी छूट

 

  • 18 आयु वर्ग के उपभोक्ताओं को मोबाइल, फोटो अपलोड, शाब्दिक गलती सुधारने के एवज में 50 रुपये का शुल्क

 

  • पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए लगेगा 70 रुपये का शुल्क


बता दें कि डाक विभाग की ओर से इन आधार शिविरों में लोगों की आधार कार्ड में सुधार और जीवन प्रमाण पत्र संबंधी सभी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा। ऐसे में लोगों को अब सीएससी सेंटर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News