देहरादून के इन इलाकों में 30 सितंबर तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद, लगेगा लंबा Power Cut
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 03:17 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में 30 सितंबर तक बिजली बंद रहने की खबर सामने आई है। बिजली की मरम्मत के काम के चलते करीब 22 क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इन सभी इलाको में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी।
मिली जानकारी के अनुसार देहराखास, पथरीबाग समेत कई क्षेत्रों में 30 सितंबर तक दिन में सात घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान देहराखास के देवऋषि एंक्लेव, आशीर्वाद एंक्लेव, वसुंदरा एंक्लेव, त्रिमूर्ति विहार, देहराखास, पटेल नगर थाना, साईंबाबा एंक्लेव में बिजली बंद रहेगी।
वहीं, नारायण विहार के ओम सिटी, पाम सिटी, अवंतिका विहार, कारगी रोड, कारगी चौक, आदर्श विहार, बहुगुणा कॉलोनी, टीएचडीसी कॉलोनी, विद्या विहार में आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा पथरीबाग के ग्रीन सिटी सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। ऐसे में लोगों को बिजली संबंधी परेशानी झेलनी पड़ेगी।