हरिद्वार: जूना अखाड़े के संत ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 10:50 AM (IST)

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र स्थित शांति भवन में रहने वाले जूना अखाड़े के एक संत ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाहर का गेट काटकर संत के शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरके जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसी के साथ ही संत द्वारा की गई आत्महत्या के कारणों की जांच में पुलिस जुट गई है।

कनखल थाने के थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी, कि बंगाली मोड़ के पास स्थित शांति भवन फ्लैट में एक संत ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। बताया गया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो गेट अंदर से बंद था। वहीं, फायर सर्विस की टीम, एफएसएल की टीम को बुलाया गया। दरवाजे को काट कर देखा तो एक बाबा का शव फंदे से लटका हुआ मिला। जिनकी उम्र लगभग 70 वर्ष है। पुलिस ने टीम की सहायता से शव को फंदे से नीचे उतरवाया।

वहीं, संबंधित मामले में अभी तक मामले में जांच करने पर प्रथम दृष्टि यह सुसाइड लग रहा है। बताया गया कि कनखल के शेखपुरा निवासी सुरेश्वरानंद (70) ने डेढ़ साल पहले संन्यास लिया था। सुरेश्वरानंद ने शांति भवन अपार्टमेंट में फ्लैट लिया हुआ था। इसके अतिरिक्त अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News