Uttarakhand : संदिग्ध हालातों में युवक की मौत, परिवार ने जताई हत्या की आशंका; जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 01:24 PM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में संदिग्ध हालातों में युवक की मौत हुई है। दरअसल, काशीपुर में नया ढेला पुल बैलजुड़ी मोड़ के पास युवक का शव मिला है। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई। जहां पुलिस प्रथम दृष्टया सड़क हादसे में युवक की मौत हुई मान रही है। वहीं, परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नया ढेला पुल बैलजुड़ी मोड़ के पास हुई है। जहां संदिग्ध हालातों में युवक का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। बताया गया कि युवक के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगी हुई थी। लेकिन, उसकी बाइक क्षतिग्रस्त नहीं थी। इसी वजह से यह सड़क हादसा प्रतीत नहीं हो रहा।
परिजनों का आरोप है कि अगर सड़क हादसा होता तो बाइक क्षतिग्रस्त होनी थी। इसके अलावा शरीर के अन्य अंगों पर चोट लगनी थी। लेकिन, चोट केवल सिर के पिछले हिस्से में लगी है। बताया कि उनके बेटे की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई है। उसकी हत्या की गई है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
मृतक की पहचान बिजनौर के आजमपुर निवासी सचिन चौहान (38) पुत्र अतर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक अपने पीछे पत्नी और बेटे को रोते-बिलखते छोड़ गया है। वह खराद मशीन की रिपेयरिंग का काम करता था। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है।