रुड़की में युवक ने जहरीला पदार्थ निगला... तंग आकर उठाया खौफनाक कदम, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 03:59 PM (IST)

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगला है। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि युवक ने घर की कलह से तंग आकर यह खौफनाक कदम उठाया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र का है। जहां खंजरपुर में एक युवक ने शुक्रवार को जहरीला पदार्थ निगल लिया। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय युवक खंजरपुर निवासी अपनी शादीशुदा जिंदगी से परेशान था। दोनों पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता था। उनका एक बेटा भी है। घरेलू कलह की वजह से युवक ने तंग आकर आत्महत्या की है।