नैनीतालः संधिगत परिस्थितियों में महिला लापता, दो दिन से नहीं लौटी घर; तलाश में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 11:23 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ओखलकांडा में घास लेने गई एक महिला लापता हो गई। महिला की पिछले दो दिनों से तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओखलकांडा के बड़ों गांव के तोक बसोटिया गांव निवासी तेजराम की पत्नी तुलसी देवी मंगलवार को जंगल में घास काटने गई थीं। लेकिन, वापस नहीं लौटीं। ग्रामीणों की ओर से उसकी तलाश की गई। फिलहाल, उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की ओर से बुधवार को उसकी तलाश की गई। उन्हें भी कोई सफलता नहीं मिली।
महिला के बसोटिया नदी में बह जाने की आशंका जताई जा रही है। भीमताल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक राम सिंह कैड़ा के अनुसार एसडीआरएफ की ओर से आज फिर खोज अभियान चलाया जाएगा।