Dehradun: चकराता में खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, हादसे में 1 की मौत, चार की हालत गंभीर

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 02:25 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां चकराता में एक तेज रफ्तार कार खाई में गिर गई है। वहीं, इस हादसे में 1 युवक की मौत हुई है। जबकि 4 गंभीर रूप से घायल है।

मिली जानकारी के अनुसार आज यानी शुक्रवार की सुबह को चकराता लोखंडी के पास यह हादसा हुआ है। जहां त्यूणी चकराता राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी के पास तेज रफ्तार कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे के दौरान कार में 5 लोग सवार थे। जिसमें तीन युवक और दो युवतियां शामिल थे। वहीं, इस घटना में 1 युवक की मौत हो गई है। जबकि 4 की हालत गंभीर है। बताया गया कि कार देहरादून से चकराता की ओर जा रही थी। कार सवार सभी लोग देहरादून से लोखंडी घूमने के लिए निकले थे। इसी बीच रास्ते में यह बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में घायलों को स्थानीय लोगों ने 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सीएचसी चकराता भिजवाया।

वहीं, थाना प्रभारी चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी ने कहा कि गाड़ी की तेज रफ्तार होने के चलते यह हादसा हुआ है। इस हादसे में मृतक की पहचान करण रावत पुत्र प्रीतम सिंह रावत के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान आकाश रावत पुत्र कुमार सिंह रावत,ऋषभ पुत्र राजेंद्र सिंह, सपना पुत्री उदय सिंह, वैशाली पुत्री प्रीतम सिंह के रूप में हुई है। सभी कार सवार देहरादून के रहने वाले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News