देहरादून: कालसी गेट से रहस्यमयी हालत में लापता हुई युवती , पुलिस को हरियाणा में मिली
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 08:56 AM (IST)

देहरादून: राजधानी देहरादून के कालसी गेट से एक युवती रहस्यमयी हालत में लापता हुई थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की। पुलिस ने युवती को हरियाणा से बरामद किया है। इसके बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति थाने ने पुलिस को शिकायत की थी। जिसमें बताया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी कालसी गेट से रहस्यमयी हालत में लापता हुई है। यह घटना 29 अगस्त की बताई गई है। बताया कि बेटी घर से शाम के समय कुछ सामान लेने के लिए बाजार गई थी। लेकिन, वापिस घर नहीं लौटी। सीसीटीवी कैमरा में वह साहिया से कालसी की ओर जाते हुए नजर आ रही है। इसके बाद कुछ पता नहीं चल पाया।
पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरा की जांच के साथ सर्विलांस टीम की मदद भी ली गई। उन्होंने बताया कि युवती की लोकेशन हरियाणा में मिली। पुलिस टीम हरियाणा पहुंची और युवती को बरामद किया।