देहरादूनः दूसरी मंजिल से गेट की नुकीली ग्रिल पर गिरी बच्ची, जबड़ा बुरी तरह फटा; हालत नाजुक
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 09:43 AM (IST)
देहरादूनः राजधानी देहरादून में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां स्थित एक घर की दूसरी मंजिल से गेट की नुकीली ग्रिल पर बच्ची गिर गई। घटना में बच्ची का जबड़ा बुरी तरह फट गया। बताया गया कि पड़ोसन 50 रुपए का लालच देकर बच्ची से घर में सफाई करवा रही थी। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कैंट थाना क्षेत्र के डाकरा इलाके में हुई है। जहां घर के बाहर भाई के साथ खेल रही बच्ची के पास पड़ोसन पहुंच गई। उसने बच्ची को 50 रुपए का लालच देकर घर में सफाई करने के लिए ले आई। सूत्रों से पता चला है कि पड़ोसन घर की दूसरी मंजिल पर बने सोलर पैनल को साफ करवा रही थी। तभी अचानक बच्ची का पैर फिसल गया। जिससे वह गेट की नुकीली ग्रिल पर जा गिरी। लोहे की ग्रिल ने उसका जबड़ा बुरी तरह फाड़ दिया। इसके बाद वह जमीन पर गिर गई।
आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। परिजनों के मुताबिक बच्ची का जबड़ा बुरी तरह फटा है। उसके शरीर पर कई गंभीर चोटें भी आई है। बच्ची की हालत नाजुक बताई गई है। बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पड़ोसन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। घटना की जांच की जा रही है।
