देहरादून के विकासनगर से नाबालिग छात्रा लापता, मां का रो-रो कर बुरा हाल
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 09:04 AM (IST)
देहरादूनः राजधानी देहरादून के विकासनगर में से एक नाबालिग छात्रा लापता हुई है। बताया गया कि छात्रा घर से स्कूल के लिए निकली थी। इसके बाद घर वापिस नहीं लौटी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
सहसपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि बीती 8 नवंबर को उनकी 16 वर्षीय बेटी स्कूल गई थी। लेकिन, इसके बाद घर वापिस नहीं लौटी। वहीं, परिजनों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया। उसका कुछ पता नहीं चल पाया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी की तलाश की जा रही है।
