देहरादून के सेलाकुई में जीएसटी का छापा, 5 करोड़ की टैक्स चोरी का किया भंडाफोड़; की ये कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 08:45 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून के सेलाकुई में स्थित एक नामी कंपनी पर जीएसटी का छापा पड़ा है। टीम ने छापेमारी के दौरान 5 करोड़ की टैक्स चोरी का भंडाफोड़ किया है। बता दें कि टीम ने कंपनी के बिल आदि दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच की। जिसमें सामान खरीद-बेच में भारी अंतर पाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य कर विभाग की टीम ने सेलाकुई स्थित फूड सप्लीमेंट निर्माता कंपनी के कार्यालय व गोदाम में छापा मारा। छापेमारी में टीम ने कंपनी के सामान खरीद-बेच, इलेक्ट्रॉनिक डाटा, ई-वे बिल से संबंधित दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। शुरुआती जांच में पाया गया कि कंपनी के सामान खरीद व बिक्री के रिकॉर्ड में भारी अंतर है। वहीं, इस कार्रवाई के दौरान कंपनी ने अपनी गलती स्वीकार की और फिलहाल 1.75 करोड़ का टैक्स जमा कराया है।

इसके अलावा राज्य कर विभाग की टीम कंपनी के सामान खरीद-बेच, इलेक्ट्रॉनिक डाटा, ई-वे बिल से संबंधित दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रही है। बताया गया कि कंपनी की ओर से 5 करोड़ की टैक्स चोरी की गई है। टीम ने चोरी का खुलासा कर दिया। कंपनी ने मौके पर 1.75 करोड़ का टैक्स जमा कराया है। इसके अतिरिक्त टीम जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News