देहरादून में इन बिल्डरों और कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापा, आयकर विभाग ने की कार्रवाई
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 11:10 AM (IST)
देहरादूनः राजधानी देहरादून में दिल्ली से पहुंची आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक यहां बिल्डरों और शराब कारोबारी के प्रतिष्ठानों और घरों पर छापा पड़ा है। बता दें कि करोड़ों रुपए के अघोषित ट्रांजेक्शन के बाद यह कार्रवाई की गई।
आपको बता दें कि शहर में कई जगह पर बिल्डरों और शराब कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई है। दिल्ली से पहुंची आयकर विभाग की टीम ने शहर के बड़े बिल्डर इंदर खत्री, राकेश बत्ता, कमल अरोड़ा, रमेश बत्ता के प्रतिष्ठानों पर जांच कर रही है। इसके अलावा शराब के बड़े कारोबारी प्रदीप वालिया और कमल अरोड़ा के ठिकानों पर भी टीम पहुंची है।
बता दें कि देर रात से आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक करोड़ों रुपए के अघोषित ट्रांजेक्शन के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई। जिससे शहर में कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
