ट्यूशन पढ़ने गई दो नाबालिग बहनें रहस्यमय परिस्थितियों में गायब, मां का रो-रो कर बुरा हाल

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 09:18 AM (IST)

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए गई दो नाबालिग बहनें रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई। घटना की जानकारी पर परिजनों ने उन्हें ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन, उनका कुछ पता नहीं चला है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में से सामने आई है। जहां शुक्रवार को 14 और 10 साल की दो नाबालिग बहनें घर से ट्यूशन पढ़ने निकली थी। बताया गया कि इसके बाद घर वापिस नहीं लौटी। परिजनों ने शिक्षिका से संपर्क किया। लेकिन, बेटियां वहां नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने उन्हें आसपास के रिश्तेदारों व कई जगहों पर ढूंढने की कोशिश की। परिजनों के हाथ कोई सफलता नहीं लगी।

शनिवार को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लापता बहनों की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News