देहरादूनः एसएससी Exam में ब्लूटूथ लेकर पहुंचा युवक... परीक्षा केंद्र के कर्मचारी पर भी आरोप; उड़े होश

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 08:22 AM (IST)

देहरादूनः कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मंगलवार को आयोजित परीक्षा में कथित रूप से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ‘ब्लूटूथ' ले जाने वाले हरियाणा के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि यहां महादेवी इंटर कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र में उसे ब्लूटूथ उपलब्ध कराने तथा उसके जरिए नकल कराने की योजना में शामिल दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि उसे एक तहरीर मिली कि ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों के लिए महादेवी इंटर कालेज में स्थित महादेव डिजिटल जोन में 12 से 30 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आयोग का ‘कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन' आयोजित किया गया है। तहरीर के मुताबिक, मंगलवार को पूर्वाह्न 10 बजे से 11 बजे तक आयोजित की गई प्रथम पाली की परीक्षा में रोहतक का निवासी दीपक भी शामिल हुआ। तहरीर में कहा गया है कि परीक्षा केंद्र में जांच करने के बाद वह परीक्षा कक्ष में चला गया, लेकिन कुछ समय बाद वह शौचालय जाने के बहाने कक्ष से बाहर आया, जब वह वापस कक्ष में गया तो उसकी दोबारा जांच की गई और इस दौरान उसके पास से एक ब्लूटूथ मिला।

अभ्यर्थी ने पूछताछ में बताया कि यह ब्लूटूथ उसे परीक्षा केंद्र में कर्मचारी लकी सिंह ने उपलब्ध कराया, जिसके माध्यम से उसका परिचित जैश उसे नकल कराने वाला था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने दीपक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि लकी सिंह और जैश की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं । पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News