Uttarakhand: शादीशुदा लोगों पर इश्क का भूत चढ़ा ! लिव इन रिलेशनशिप के लिए कर रहे अप्लाई, उड़े होश
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 09:49 AM (IST)
हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां शादीशुदा लोग तीसरे पार्टनर के साथ लिव इन रिलेशनशिप के लिए आवेदन कर रहे है। दरअसल, प्रदेशभर में यूसीसी लागू होने के बाद लिव इन रिलेशनशिप के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। जिसमें अविवाहित लोगों के द्वारा अप्लाई किया जा रहा है। लेकिन, अब विवाहित जोड़ों ने भी आवेदन करना शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला जनपद हरिद्वार तहसील में से सामने आया है। जहां समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी के तहत लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए कुल 13 आवेदन आए। हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें से 5 आवेदन शादीशुदा लोगों के है। जो पहले से शादीशुदा होते हुए तीसरे पार्टनर के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने की इच्छा प्रकट कर रहे है। हालांकि प्रशासन की ओर से उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी है।
बता दें कि उत्तराखंड सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी लागू किया गया है। इसके तहत अविवाहित जोड़े के लिए लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। वहीं, यूसीसी के तहत प्रदेश भर में लोगों के रजिस्ट्रेशन किए जाने का काम जारी है।
