महिला नर्स के साथ अभद्रता! युवक पर गंभीर आरोप, पीड़िता ने पुलिस को सुनाई आपबीती
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 09:34 AM (IST)
ऊधम सिंह नगरः जनपद ऊधम सिंह नगर के सितारगंज में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां देर रात अस्पताल में तैनात महिला नर्स के साथ अभद्रता की गई। आरोप है कि युवक ने उनके साथ अभद्रता की। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पर केस दर्ज करने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना उप जिला अस्पताल सितारगंज में हुई है। जहां मंगलवार रात को एक महिला नर्स के साथ अभद्रता हुई। बताया गया कि वह अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर थी। आरोप है कि सितारगंज निवासी एक युवक ने मरीज को लेकर महिला स्टाफ नर्स से बदतमीजी की। जबकि उसका मरीज से कोई लेना देना नहीं था। आरोप है कि इससे पहले भी यह युवक अस्पताल में चिकित्सकों, नर्स स्टाफ और स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्र व्यवहार कर चुका है।
वहीं, महिला नर्स ने परेशान होकर उसके खिलाफ शिकायत करने का कदम उठाया है। उन्होंने पुलिस को भी कहा कि यदि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त एक्शन नहीं लिया। तो स्टॉफ सामूहिक धरना-प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार करने पर बाध्य होंगा। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
