लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी 30 लाख की रंगदारी... कारोबारी को विदेशी नंबर से आया कॉल, उड़े होश
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 03:53 PM (IST)
रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर एक कारोबारी से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। हैरानी की बात ये कि धमकी की कॉल विदेश से आई थी। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मास्टरमाइंड अभी आर्मेनिया में बताया जा रहा है।
रुड़की के कलियर थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी रवि सैनी को एक विदेशी नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से होने का दावा किया और सीधे 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग कर डाली। व्यापारी के होश उड़ गए और तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई। जब नंबर की जांच हुई तो पता चला कि ये नंबर आर्मेनिया का है और इसे इस्तेमाल कर रहा अजय हुड्डा नाम का युवक जो मूल रूप से रोहतक का रहने वाला है।
इसी दौरान इस पूरे रैकेट में शामिल दूसरे आरोपी का नाम आशीष सैनी निवासी मुलदास पुर माजरा सामने आया। आरोप है कि आशीष ने ही व्यापारी और उसके भाई के नंबर विदेश में मौजूद अजय को भेजे थे। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आशीष सैनी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अजय हुड्डा अभी भी फरार है और आर्मेनिया में नौकरी कर रहा है।
पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ कि दोनों ने मिलकर जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम इस्तेमाल करते हुए रंगदारी मांगने का प्लान बनाया था। फिलहाल, पुलिस आरोपी आशीष को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने और आर्मेनिया में बैठे मास्टरमाइंड अजय हुड्डा को जल्द भारत लाने की तैयारी कर रही है।
