उत्तराखंड में बड़ी वारदात ! व्यक्ति की निर्मम हत्या, मृतक का सिर बुरी तरह कुचला; लोगों में मची दहशत
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 02:58 PM (IST)
रामनगरः उत्तराखंड में रामनगर के पुछड़ी ग्राम क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां 65 वर्षीय वृद्ध सलीम अली का शव लहूलुहान हालत में बरामद हुआ। मृतक का सिर बुरी तरह कुचला हुआ था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर सीओ सुमित पांडे और कोतवाल सुशील कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर एफएसएल टीम को भी बुलाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सलीम अली झोपड़ी में अकेले रहता था। जबकि उनके परिजन पास ही फौजी कॉलोनी, पुछड़ी में रहते हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम वह उत्तर प्रदेश के किसी इलाके से अपनी जमीन बेचकर लौटे थे, और उनके पास जमीन बिक्री की रकम भी थी। इस आधार पर पुलिस को लूट के इरादे से हत्या की आशंका है। आज सुबह जब ग्रामीणों ने सलीम अली की झोपड़ी का दरवाजा खुला देखा, तो अंदर झांक कर देखकर उनके होश उड़ गए। सलीम अली का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था और आसपास खून फैला हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सीओ पांडे ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। एफएसएल टीम द्वारा मौके से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सघन पूछताछ और छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही लूटपाट की आशंका को ध्यान में रखते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। रामनगर के शांत माने जाने वाले इस क्षेत्र में हुई यह निर्मम हत्या से लोगों में दहशत फैल गई है।
अब सभी की निगाहें पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि सलीम अली की हत्या के पीछे कौन था और मकसद क्या था। पांडे ने कहा पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एफएसएल टीम साक्ष्य जुटा रही है, और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
