पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में Alert, सेना की वर्दी बेचने वालों को पुलिस कर रही चिन्हित
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 08:50 AM (IST)

देहरादूनः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई दुखद घटना में शामिल आतंकवादियों द्वारा सेना की वर्दी पहन, घटना को अंजाम देने के बाद उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह चुस्त व सतर्क हो गई है। इस कड़ी में, संदिग्धों की खोजबीन के साथ गुरुवार को प्रदेश भर में सुरक्षा बलों की वर्दी और अन्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों का सत्यापन करने के साथ उनका चिह्निकरण भी शुरू किया गया है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ के निर्देश पर सभी 13 जनपदों के पुलिस प्रमुख खुद अपने पर्यवेक्षण में यह चिह्नीकरण कर रहे हैं। इस संदर्भ में देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी सभी दुकानों, जहां आर्मी/अर्धसैनिक बलों व अन्य सुरक्षा एजेंसियों से संबंधित वर्दी व अन्य सामान की बिक्री की जाती हो, को चिन्हित करते हुए उनकी सूची तैयार करने तथा ऐसे सभी दुकान मालिकों को बिना आईडी लिए किसी भी व्यक्ति को संबंधित वर्दी व अन्य सामान की बिक्री न करने की हिदायत देने के निर्देश दिए गए हैं।
सिंह ने बताया कि उक्त निर्देशों के क्रम में देहरादून पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ऐसे सभी दुकानों को चिन्हित करते हुए उनके संचालकों को बिना आई.डी. लिए किसी भी व्यक्ति को आर्मी/अर्द्ध सैनिक बलों व अन्य सुरक्षा एजेंसियों से संबंधित सामान की बिक्री न करने तथा उक्त निर्देशों का उल्लंघन करने पर उनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई किए जाने की हिदायत दी जा रही है।