उत्तराखंड में सनसनीखेज मामला ! K.V की शिक्षिका का पति संदिग्ध हालात में लापता, खोजबीन में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 10:48 AM (IST)
अल्मोड़ाः जनपद अल्मोड़ा के रानीखेत में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां केंद्रीय विद्यालय की एक शिक्षिका का पति संदिग्ध हालात में लापता हो गया। बताया गया कि वह चार दिन पूर्व स्कूटी लेकर नैनीताल के लिए निकला था। लेकिन घर वापिस नहीं लौटा। शिक्षिका पत्नी ने कोतवाली में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस खोजबीन में जुटी है।
पुलिस को दी शिकायत में केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका ने बताया कि उसका 33 वर्षीय पति मनोज कुमार निवासी आवासीय कालोनी बीती आठ दिसंबर को स्कूटी से नैनीताल के लिए निकला था। एक बैंक शाखा में इंटरव्यू देने की बात का हवाला देकर गए थे। लेकिन घर वापस नहीं लौटे। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में टीम को उसकी स्कूटी नगर से करीब दो किमी पहले पन्याली के जंगल में पड़ी थी। फॉरेंसिक टीम और विशेष डाग स्क्वायड को भी बुलाया गया।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। लेकिन, शिक्षिका के पति मनोज कुमार के बारे में फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। स्कूटी के आसपास और कई मील दूर आगे तक किसी जंगली जानवर के हमले के निशान भी नहीं है। इसके अलावा कोई अप्रिय घटना की सूचना भी नहीं है। माना जा रहा है कि मनोज कुमार सुरक्षित है। मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। पुलिस लापता व्यक्ति की खोजबीन में जुटी है।
